शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 845.12 अंक टूटकर 73,399.78 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 246.90 अंक गिरकर 22,272.50 अंक पर बंद हुआ।
Image Source : File शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे अधिक पिटाई मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हुई।
Image Source : File पिछले दो महीने में कई मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स 30% से 40% टूट चुके हैं। आगे भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह वक्त नया SIP शुरू करने के लिए सबसे माकूल है। निवेशक अभी म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरू कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File ऐसा इसलिए कि कई अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स का वैल्यूएशन बेहतर हो गया है। वहीं, आगे और गिरावट की आशंका है।
Image Source : File SIP शुरू करने वाले निवेशकों को अभी अधिक यूनिट्स अलॉट होंगे। वहीं उनको एवरेजिंग का भी फायदा मिलेगा।
Image Source : File मिड और लॉन्ग टर्म में उनके निवेश पर बंपर रिटर्न मिलेगा। ऐसे में इस वक्त शुरू करना सबसे फायदे का सौदा है।
Image Source : File निवशेक 1000 से भी एसआईपी में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। लंबी अवधि में छोटा निवेश कब बड़ा बन जाता है, पता नहीं चलता।
Image Source : File Next : SBI से लें 10 लाख का Education Loan तो कितने की बनेगी EMI