

हाल ही में गूगल ने Bard नाम का एक AI लॉन्च किया है।
Image Source : Canvaइस AI को ChatGPT के विकल्प के तौर पर लाया गया है।
Image Source : Canvaगूगल AI Bard की टेस्टिंग कर रहा है, इसी संबंध में बुधवार को एक इवेंट का आयोजन हुआ था।
Image Source : Canvaएआई सर्च इवेंट में Bard से कई सवाल पूछे गए, उसमें से एक सवाल का जवाब उसने गलत बता दिया।
Image Source : Canvaसवाल ये था कि नौ साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की नई खोज के बारे में क्या बताना चाहिए?
Image Source : Canvaइसपर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट Bard ने तीन प्वाइंट्स में अपना जवाब दिया। आखिरी वाला गलत था।
Image Source : Canvaजवाब यह था कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल मिल्की वे के बाहर के ग्रह की पहली तस्वीर लेने में किया गया था।
Image Source : Canvaइसका सही जवाब है कि साल 2004 में यूरिपयन एडवांस टेलीस्कोप ने स्पेस के एक्सोप्लैनेट्स सदर्न ऑब्जर्वेटरी के सोलर सिस्टम के बाहर के ग्रहों की फोटोज ली थी।
Image Source : Canvaइस बात के सामने आने से अब तक गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 9% तक नीचे जा चुके हैं।
Image Source : CanvaNext : एड्रेस प्रूफ के बिना आधार का पता इस तरह बदलें, बस फॉलों करें ये स्टेप्स