40 हजार मंथली सैलरी, जानें 20 साल बाद कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी

40 हजार मंथली सैलरी, जानें 20 साल बाद कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी

Image Source : File

ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के मुताबिक अगर आप किसी कंपनी में लगातार 5 सालों तक काम करते हैं, तो आपको ग्रेच्‍युटी की रकम पाने के हकदार हो जाते हैं।

Image Source : File

ग्रेच्युटी का छोटा हिस्सा कर्मचारी की सैलरी से कटता है, लेकिन बड़ा हिस्सा कंपनी की तरफ से दिया जाता है।

Image Source : File

ऐसे में अगर 40 हजार रुपये मंथली सैलरी (Basic+DA) है आपको तो 20 साल नौकरी करने के बाद कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी, क्या आप जानते हैं?

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर आपकी मंथली सैलरी 40 हजार रुपये है तो 20 साल बाद आपको 6,92,308 रुपये ग्रेच्युटी के तौर पर कंपनी देगी।

Image Source : File

हालांकि, यह रकम बढ़ भी सकती है क्योंकि सैलरी बढ़ने के साथ ग्रेच्युटी की रकम बढ़ जाती है।

Image Source : File

Next : Canara Bank की 444 दिनों की एफडी में 1,00,000 निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?