अगर आप 40 वसंत देख चुके हैं और 60 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद जरूरी खर्चों के लिए 50 हजार पेंशन चाहते हैं तो NPS चुनें।
Image Source : File NPS में निवेश कर कैसे प्राप्त कर सकते हैं 50 हजार मंथली पेंशन, आइए समझते हैं:—
Image Source : File आपकी एनपीएस में निवेश की आयु: 40 साल। रिटायमेंट आयु: 60 वर्ष। मासिक पेंशन चाहिए: 50,000 रुपये। निवेश पर सालाना रिटर्न: 12%। 50 हजार पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश। मासिक निवेश: 15,200 रुपये। कुल निवेश अवधि: 20 वर्ष।
Image Source : File 20 वर्षों में निवेश की गई कुल राशि: 36.48 लाख रुपये। अनुमानित कुल रिटर्न: 1.15 करोड़ रुपये। 20 वर्षों के बाद अनुमानित कुल फंड वैल्यू: 1.52 करोड़ रुपये।
Image Source : File मैच्योरिटी के बाद आवंटन: वार्षिक आय में निवेश की गई राशि का 60%: 91.12 लाख रुपये। एकमुश्त राशि निकाली गई: 60.75 लाख रुपये।
Image Source : File मासिक पेंशन: 50,137 रुपये
Image Source : File इस तरह आप आसानी से 40 की उम्र में भी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर 50 हजार रुपये पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Post Office की 3 साल की FD में जमा करें 5,00,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस