एचडीएफसी बैंक फिलहाल 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास होता है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आपकी सैलरी ₹1,00,000 है और आप 20 साल के लिए होम लोन लोन लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको मैक्सिमम 56,78,444 रुपये तक का लोन मिल सकता है।
Image Source : FILE 56,78,444 रुपये होम लोन के लिए कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 50,000 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, 20 साल बाद बैंक को इस लोन के बदले 63,21,556 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे आप।
Image Source : FILE यानी आखिर में आप बैंक को कुल 1,20,00,000 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : FD पर इन पांच बैंकों में मिल रहा 9.50 प्रतिशत तक ब्याज, पैसे से बनेगा मोटा पैसा