HDFC Bank से ₹12 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कितना ज्यादा चुकाएंगे

HDFC Bank से ₹12 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कितना ज्यादा चुकाएंगे

Image Source : FILE

HDFC Bank फिलहाल 10.75% से 24% तक सालाना आधार पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर 10.75% पर पर्सनल लोन उन कस्टमर्स को ऑफर किया जा रहा है जिनकी सिबिल स्कोर बेहद शानदार है।

Image Source : FILE

अगर आपका सिबिल स्कोर कमजोर होगा तो पर्सनल लोन आपको ज्यादा मंहगा लेना पड़ेगा।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर 10.75% पर अगर कोई शख्स पांच साल के लिए ₹12 लाख पर्सनल लोन लेता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, उसकी ईएमआई 25,942 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

पांच साल बाद बैंक को वह कस्टमर लोन अमाउंट सहित कुल 15,56,492 रुपये लौटाएंगे जिसमें 3,56,493 रुपये ब्याज की राशि है। यानी इतनी रकम ज्यादा चुकाएंगे।

Image Source : FILE

Next : Personal Loan vs Gold Loan: किसमें है अधिक फायदा