

लर्नर लाइसेंस आपको अपनी पसंद के नियमित और अनुभवी ड्राइवर से ड्राइविंग सीखने की अनुमति देता है।
Image Source : FILEअगर आप मोटर कार या टू व्हीलर चलाना चाहते हैं, तो आपको अपने किसी मित्र, रिश्तेदार या ड्राइविंग स्कूल के ट्रेनर के साथ ही ड्राइव करनी है, जिसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
Image Source : FILEअगर आप पेशेवर ड्राइवर बनना चाहते हैं और वाणिज्यिक, यात्री या माल वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपको परिवहन विभाग द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में ट्रेनिंग हासिल करना होगा।
Image Source : PTIअगर आप कार चलाना सीख रहे हैं, तो किसी दूसरे व्यक्ति को पीछे नहीं बिठा सकते। वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर को भी आपकी बगल वाली सीट पर ही बैठा होना चाहिए।
Image Source : FILEअगर आप दोपहिया वाहन चलाना सीख रहे हैं, तो आप अपने ट्रेनर या वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को पीछे नहीं बिठा सकते।
Image Source : FILEलर्नर लाइसेंस होल्डर को लाल रंग में प्रतीक चिह्न -L शो करना होता है जो दूर से दिखाई देना चाहिए।
Image Source : FILEलर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के 30-180 दिन के भीतर आप परमानेंट या पक्का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Image Source : FILENext : SBI से ₹50 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए मंथली सैलरी, कितनी बनेगी EMI