SBI से 1 करोड़ का होम लोन लेने पर कितनी देनी होगी EMI?

SBI से 1 करोड़ का होम लोन लेने पर कितनी देनी होगी EMI?

Image Source : File

एसबीआई में होम लोन पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से शुरू है।

Image Source : File

अगर आप इस ब्याज दर पर 1 करोड़ का लोन 20 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको 86,782 रुपये की किस्त देनी होगी।

Image Source : File

इस अवधि के दौरान आपको 1.08 करोड़ रुपये का ब्याज देना होगा।

Image Source : File

20 वर्ष में आपको 1 करोड़ मूल और 1.08 करोड़ के ब्याज समेत कुल 2.08 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

Image Source : File

शुरुआती ब्याज दर लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

Image Source : File

Next : अमेरिका-जापान भी छूटे पीछे, जानिए 20 साल में भारत ने कैसे लगाई छलांग