Repo Rate घटने से 2,00,000 रुपये के FD पर कितना कम मिलेगा रिटर्न?

Repo Rate घटने से 2,00,000 रुपये के FD पर कितना कम मिलेगा रिटर्न?

Image Source : File

RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। दो महीने में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% की कमी की है।

Image Source : File

अप्रैल में RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती से पहले ही कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटाया है। जल्द ही दूसरे बैंक भी घटाएंगे।

Image Source : File

ऐसे में अगर आप एफडी कराने की सोच रह हैं तो कितना कम रिटर्न मिल सकता है, आपको बताते हैं।

Image Source : File

अगर आपने पहले 7.5% की ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2 लाख निवेश किया होगा तो मैच्योरिटी पर आपको 2,49,943 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

अब अगर रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद बैंक 3 साल की एफडी पर ब्याज दर घटाकर 7% कर देते हैं कितना मिलेगा?

Image Source : File

आपको बता दें कि ब्याज दर घटने से आपको 2,46,288 रुपये मिलेंगे। इस तरह 3000 रुपये से ​अधिक का नुकसान होगा।

Image Source : File

Next : ₹10,000 की SIP से बनाएं ₹1 करोड़ का फंड, जानें कितना समय लगेगा