SIP में मंथली कितना पैसा डालें। इसके लिए सबसे पहले अपना वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करें। अपनी आय और व्यय का आकलन करें।
Image Source : File फिर आप निवेश शॉर्ट टर्म (1-3 वर्ष), मेडियम टर्म (3-5 वर्ष) या लॉन्ग टर्म (5+ वर्ष) करेंगे, यह तय करें। जोखिम लेने की क्षमता का अकलन करें।
Image Source : File अब इस उदाहरण से समझें कि आपको कितना निवेश करना चाहिए: मासिक आय: ₹70,000, मासिक खर्च: ₹40,000, बचत: ₹30,000
Image Source : File SIP में कितना डालें: बचत का 20% = ₹6,000। आप ₹6,000 से SIP की शुरुआत करें। फिर धीरेधीरे, इस रकम को बढ़ाते जाएं।
Image Source : File फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि बचत का सारा पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करना सही नहीं है। आप कुछ पैसा सोना, डेट, प्रॉपर्टी आदि में भी निवेश करें।
Image Source : File Next : PNB में 3 साल वाली FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे