देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयर ने बीते एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Image Source : File शुक्रवार को (22 मार्च) को एलआईसी का शेयर 906 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था।
Image Source : File एक वर्ष पहले शेयर का भाव करीब 577 रुपये प्रति शेयर था। शेयर ने पिछले एक साल में 66.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image Source : File बीते 6 महीने में शेयर के भाव में 40.48 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
Image Source : File एलआईसी का मार्केटकैप 5.73 लाख करोड़ रुपये का है।
Image Source : File (नोट: इस रिपोर्ट में दी गई सूचना केवल सामान्य जानकारी है। निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से राय जरूर लें)
Image Source : File Next : SIP Calculator: 10,000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से कितने वर्ष में जमा हो जाएंगे एक करोड़?