PNB में 300 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

PNB में 300 दिन की FD में 2,00,000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

Image Source : File

पीएनबी की ओर से 300 दिन की अवधि की स्पेशल एफडी ऑफर की जाती है।

Image Source : File

इस एफडी को बैंक द्वारा कुछ महीनों पहले ही पेश किया गया है।

Image Source : File

बैंक द्वारा इस एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

Image Source : File

अगर आप 300 दिन की एफडी में 2 लाख का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 2.11 लाख रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज ऑफर की जा रही है।

Image Source : File

Next : Bank of Baroda से 15 साल के लिए ₹30 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI? कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?