पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानें

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानें

Image Source : File

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NSDL वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html खोलें।

Image Source : File

फिर एप्लीकेशन टाइप चुनें-भारतीय नागरिक, विदेशी नागरिक। अपनी कैटेगरी को चुनें- व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि।

Image Source : File

पैन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।

Image Source : File

इसके बाद Continue with the PAN Application Form बटन पर क्लिक करें। यह आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहां e-KYC जमा करना होगा।

Image Source : File

इसके बाद पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करें। इसके बाद आपको payment सेक्शन पर भेज दिया जाएगा। पेमेंट करने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Image Source : File

अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और Authenticate विकल्प पर क्लिक करें। OTP दर्ज करें और फॉर्म जमा करें।

Image Source : File

इसके बाद आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में मिलेगा, जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फॉरमेट में होगा। इसके बाद आपका पैन बन जाएगा।

Image Source : File

Next : 1000 रुपये से इस तरह 1 लाख जमा करें, यह रहा फॉर्मूला