Post Office की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसका नाम 5-ईयर पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट है।
Image Source : file Post Office अपने ग्राहकों से 5 साल की आरडी पर 6.7% सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : file Post Office RD में न्यूनतम 100 रुपये प्रति महीने निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : file Post Office RD में मैच्योरिटी अवधि को एप्लीकेशन देकर पांच साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान आप पैसा डालें या नहीं, यह आपकी मर्जी है।
Image Source : file Post Office RD के जरिए आप 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन आपकी सैलरी अच्छी-खासी होनी चाहिए, ताकि हर महीने एक बड़ी रकम निवेश कर सकें।
Image Source : file Post Office RD में हर महीने 60,000 रुपये के निवेश से 10 साल बाद आपके पास कुल 1.02 करोड़ रुपये का फंड होगा।
Image Source : file इस 1.02 करोड़ रुपये के फंड में आपका निवेश 72 लाख रुपये होगा और 30.51 लाख रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी से 10 साल में 30 लाख रुपये जुटाना चाहते हैं, तो हर महीने 18,000 रुपये निवेश करना होगा।
Image Source : file इस तरह 10 साल में आपका कुल निवेश 21,60,000 रुपये होगा। वहीं, 9,15,385 रुपये ब्याज आय होगी। इस तरह कुल फंड 30,75,385 रुपये का होगा।
Image Source : file Next : दुनिया के अलग-अलग देशों में क्या है अंडे की कीमत?