200 रुपये रोज बचाकर 10 साल में जुटाएं 20 लाख, जानिए कैसे?

200 रुपये रोज बचाकर 10 साल में जुटाएं 20 लाख, जानिए कैसे?

Image Source : pexels

कोई बड़ा बिजनस करना हो, घर की मरम्मत, शादी, या हायर एजुकेशन, बड़े खर्चों के लिए एक साथ मोटी रकम जुटाना मुश्किल रहता है। लेकिन पहले से की गई बचत और निवेश इसे आसान बना देते हैं।

Image Source : pexels

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी पहली कमाई के साथ ही बचत और सेविंग्स शुरू कर देनी चाहिए।

Image Source : file

आप बचत करके उसे किसी अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं। इस समय म्यूचुअल फंड एसआईपी काफी लोकप्रिय है। यहां लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी ब्याज मिल जाता है।

Image Source : pexels

एसआईपी में एक एनुअल स्टेप अप का विकल्प होता है। इसमें आप हर साल अपनी मंथली एसआईपी में तय प्रतिशत का इजाफा कर सकते हैं।

Image Source : pexels

अगर आप 200 रुपये रोज बचाकर 6000 रुपया महीना 10% एनुअल स्टेप अप के साथ म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, तो 10 साल में ₹20,24,596 का फंड बना पाएंगे।

Image Source : file

इस 20.24 लाख रुपये के फंड में आपकी निवेश राशि ₹11,47,495 रुपये होगी। वहीं, ₹8,77,101 ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : SBI से 30 लाख का होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी देनी होगा ब्याज? जानिए