जब आप लॉन्ग टर्म तक छोटा-छोटा निवेश करते हैं, तो कंपाउंडिंग की शक्ति के चलते बहुत बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : file म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी ऐसा ही है। आप 20 साल की उम्र से रोज 200 रुपये बचाएं तो रिटायरमेंट तक 7 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : file रोज 200 रुपये बचाकर आप 6000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू कर सकते हैं। 12% औसत रिटर्न के हिसाब से 40 साल में आपके पास 7,12,94,521 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस फंड में आपकी निवेश राशि मात्र 28,80,000 रुपये होगी। वहीं, ब्याज आय 6,84,14,521 रुपये रहेगी।
Image Source : file म्यूचुअल फंड एसआईपी में आसानी से 12 फीसदी औसत रिटर्न मिल जाता है।
Image Source : file Next : Canara Bank की 444 दिन की एफडी में 7,00,000 रुपये जमा करें, तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न