शेयर बाजार में कई गुना रिटर्न पाने के लिए कैसे करें सही शेयरों का चुनाव

शेयर बाजार में कई गुना रिटर्न पाने के लिए कैसे करें सही शेयरों का चुनाव

Image Source : freepik

शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 10 या 20 गुना ही नहीं 100 गुना रिटर्न भी दिया है। हालांकि, इसके लिए काफी लंबे समय तक धैर्य रखना होता है।

Image Source : freepik

जो कंपनी लगातार ग्रो कर रही हो, जिसका रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ रहा हो, उस कंपनी का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।

Image Source : freepik

जब किसी कंपनी का अर्निंग्स पर शेयर यानी EPS ऊपर जाता है, तो उस कंपनी के शेयर की कीमत भी ऊपर जाती है।

Image Source : freepik

बड़ी कंपनियों के बजाए छोटी कंपनियों के शेयर आसानी से मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। क्योंकि कोई 2-3% मार्केट शेयर वाली कंपनी अपनी बाजार दिस्सेदारी को दोगुना-तिगुना आसानी से कर सकती है।

Image Source : freepik

उन अच्छी कंपनियों पर फोकस करें, जिनका मार्केट कैप 5000 या 3000 करोड़ रुपये से कम हो।

Image Source : freepik

शेयर चुनते समय प्राइस अर्निंग मल्टीपल या पीई रेश्यो पर भी ध्यान दें। शेयर का प्राइस अर्निंग मल्टीपल बढ़ा हुआ होना चाहिए। उन शेयरों की तलाश करें जिनके पीई मल्टीपल के ऊपर जाने की संभावना हो।

Image Source : freepik

निवेशकों को सही शेयर का चुनाव कर लंबे समय तक उस शेयर के साथ बने रहना चाहिए। ध्यान रखें कि एक 100 बैगर शेयर की जर्नी में कई उतार-चढ़ाव आएंगे।

Image Source : freepik

टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स जैसी कई कंपनियां लंबे समय में अपने निवेशकों को 100 गुना रिटर्न दे चुकी हैं।

Image Source : freepik

Next : अमेरिका की 21, चीन की 5, भारत की 1... इस लिस्ट में टाटा ने रखी देश की लाज