UAN का उपयोग करके EPF खाते का KYC ऐसे करें अपडेट

UAN का उपयोग करके EPF खाते का KYC ऐसे करें अपडेट

Image Source : File

स्टेप 1: अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके ईपीएफओ मेम्बर पोर्टल पर लॉग इन करें।

Image Source : File

स्टेप 2: मैनेज सेक्शन में जाकर केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Source : File

स्टेप 3: अपेक्षित फील्ड भरें, अब “Save” विकल्प पर क्लिक करें।

Image Source : File

स्टेप 4: अगर जरूरी हो तो दस्तावेज अपलोड करें। आपका अनुरोध केवाईसी के लिए पेंडिंग में प्रदर्शित किया जाएगा

Image Source : File

स्टेप 5: डिटेल्स को वेरीफाई करें और सबमिट करें। एक बार इसका वेरिफिकेशन हो जाए तो इसे अप्रूव्ड कर दिया जाएगा।

Image Source : File

स्टेप 6: केवाईसी डक्यूमेंट में शामिल हैं: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, आधार, पैन, बैंक खाता संख्या और पासपोर्ट।

Image Source : File

Next : कहां तक पढ़े हैं दुनिया के ये बड़े अरबपति, जुकरबर्ग और बिल गेट्स ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई