आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले सैलरी पाने वाले कस्टमर्स को 9 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से ₹30 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 30,428 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, इस लोन के लिए इस आधार पर आप 24,77,040 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी लोन अमाउंट के अलावा चुका देंगे।
Image Source : FILE लोन के आखिर तक आप आईसीआईसीआई बैंक को कुल मिलाकर 54,77,040 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE लोन रिपेमेंट की अवधि जितनी ज्यादा होगी, ईएमआई उतना कम होगा, लेकिन यह काफी महंगा पड़ेगा। अवधि जितनी कम होगी, ईएमआई उतना ही ज्यादा बनेगी।, हां, ऐसे में आप कम ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : Car खरीदने के लिए नहीं लेना होगा लोन, जान लें 50:30:20 का रूल