ICICI Bank अब रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, Infosys और एयरटेल के क्लब में शामिल हो गया है।
Image Source : File आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में जबरदस्त तेजी से बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार चला गया है।
Image Source : File 8 लाख करोड़ से अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी में ICICI Bank से आगे रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, Infosys और एयरटेल है।
Image Source : File RIL 20.4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
Image Source : File इसके बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक रहे, जिनका एमकैप 15 लाख करोड़ और 9.6 लाख करोड़ रुपये है।
Image Source : File इंफोसिस और भारती एयरटेल का एमकैप 8.16 लाख करोड़ रुपये और 8.1 लाख करोड़ रुपये है।
Image Source : File Next : SIP या Lumpsum क्या है म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सही तरीका?