

आईसीआईसीआई बैंक 36 महीने की रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) स्कीम पर सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन को 36 महीने की आरडी पर फिलहाल 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE36 महीने में आप कुल मिलाकर 1,29,600 रुपये इस आरडी स्कीम में निवेश कर चुके होंगे।
Image Source : FILEसामान्य कस्टमर अगर 7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर अगर 3600 रुपये हर महीने 36 महीने तक डिपोजिट करता है तो मेच्योरिटी पर कुल 1,44,494 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन हैं और 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज के आधार पर 3600 रुपये हर महीने 36 महीने तक तक जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको 1,45,630 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILENext : SBI में 3 साल के लिए ₹10 लाख की FD कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? जानें ब्याज की रकम