आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 30 महीने की आरडी स्कीम पर सामान्य ग्राहक को 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को 30 महीने की आरडी स्कीम पर 7.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE सामान्य ग्राहक अगर 30 महीने की आरडी स्कीम में हर महीने 5000 रुपये डिपोजिट करने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, टोटल रिटर्न 1,64,271 रुपये मिलेगा।
Image Source : FILE टोटल रिटर्न 1,64,271 रुपये में आपके द्वारा निवेश की गई राशि 1,50,000 रुपये है, और ब्याज की राशि 14,271 रुपये शामिल है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन अगर 30 महीने की आरडी स्कीम पर हर महीने 5000 रुपये डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको टोटल रिटर्न 1,65,347 रुपये मिलेगा।
Image Source : FILE टोटल रिटर्न 1,65,347 रुपये में 1,50,000 रुपये निवेश राशि है और 15,347 रुपये ब्याज के तौर पर मिली रकम शामिल है।
Image Source : FILE Next : SBI से ₹40 लाख होम लोन सिर्फ 10 साल के लिए लेते हैं तो कितनी बनेगी EMI? बैंक को कुल कितना लौटाएंगे आप?