आईडीबीआई बैंक ने अपने उत्सव एफडी स्कीम को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।
Image Source : FILE आईडीबीआई बैंक फिलहाल 700 दिनों वाले उत्सव एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.20% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को बैंक 700 दिनों वाले उत्सव एफडी पर 7.70% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, सामान्य कस्टमर IDBI Bank में 700 दिनों की FD स्कीम में ₹7,00,000 निवेश करता है तो मेच्योरिटी पर उसे ₹7,99,845.02 मिलेंगे।
Image Source : FILE इसी आधार पर सीनियर सिटीजन IDBI Bank में 700 दिनों की FD स्कीम में ₹7,00,000 निवेश करते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें ₹8,07,014.95 मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : 30 की है उम्र 50वें साल चाहते हैं ₹3 करोड़ का फंड! अभी से शुरू करें इतने की मंथली SIP टारगेट होगा पूरा