Loan की EMI नहीं चुका पा रहे तो तुरंत करें ये काम

Loan की EMI नहीं चुका पा रहे तो तुरंत करें ये काम

Image Source : Canva

कई बार लोग जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं। इस कारण ईएमआई नहीं चुका पाते हैं तो उन्हें ये चार काम जरूर करने चाहिए।

Image Source : Canva

मैनेजर से बात करें और उन्हें अपनी परिस्थिति के बारे में बताएं कि आप लोन की ईएमआई में देरी क्यों कर रहे हैं।

Image Source : Canva

ईएमआई होल्ड के ऑप्शन को चुनें और बैंक को विश्वास दिलाए कि आप कुछ दिनों बाद ईएमआई चुका देंगे।

Image Source : Pexels

लोन रिस्ट्रक्चरिंग कराकर अपनी ईएमआई को कम कर सकते हैं। हालांकि, इसमें लोन की समयसीमा बढ़ जाएगी।

Image Source : Canva

एडवांस की जगह एरियर ईएमआई के विकल्प को चुनें। एडवांस ईएमआई महीने की शुरुआत में, जबकि एरियर ईएमआई महीने के आखिर में कटती है।

Image Source : Canva

Next : इन स्मॉलकैप फंड्स ने निवेशकों को बनाया मालामाल,1 साल में दिया 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न