SBI में 444 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

SBI में 444 दिनों की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : PTI

RBI द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद देशभर के बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें भी घटा दी हैं।

Image Source : PTI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI ने भी एफडी की ब्याज दरों में संशोधन किया है।

Image Source : PTI

हालांकि, एफडी खातों पर ग्राहकों को अभी भी आकर्षक ब्याज मिल रहा है।

Image Source : PTI

एसबीआई 444 दिनों वाली स्पेशल अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.45%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.05% का ब्याज दे रहा है।

Image Source : PTI

एसबीआई में 444 दिन की एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर करीब 2,16,189 रुपये मिलेंगे।

Image Source : PTI

इसी तरह, 444 दिनों की एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये जमा करने पर वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर 2,17,486 रुपये और अति वरिष्ठ नागरिकों को 2,17,746 रुपये मिलेंगे।

Image Source : PTI

Next : Indian Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹23,144 का फिक्स ब्याज, देखें कैलकुलेशन