SSY यानी सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है, जिसके तहत सिर्फ बेटियों के नाम से खाते खोले जाते हैं।
Image Source : Freepikइस सरकारी योजना में अभी 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की लड़की के खाते खुलते हैं।
Image Source : Freepikये योजना खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद मैच्यॉर होती है, इसमें आप सालाना न्यूनतम 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
Image Source : Freepikअगर आपकी बेटी अभी 1 साल की है और आप उसके नाम से SSY खाता खुलवाते हैं और हर साल 25,000 रुपये तो मैच्यॉरिटी पर आपकी बेटी लखपति बन जाएगी।
Image Source : Freepikहर साल 25000 रुपये जमा करने पर 21 साल में आपका कुल निवेश 3.75 लाख रुपये का हो जाएगा।
Image Source : Freepik2024 में खुला खाता 2025 में मैच्यॉर होगा तो आपकी बेटी को 11,54,596 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FreepikNext : SBI का 400 दिन का स्पेशल FD Vs PNB का 400 दिन का स्पेशल FD, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न?