IIT पास आउट इन 5 छात्रों की बिजनेस वर्ल्ड में धमक, कमाई तो पूछो ही मत

IIT पास आउट इन 5 छात्रों की बिजनेस वर्ल्ड में धमक, कमाई तो पूछो ही मत

Image Source : File

सुंदर पिचाई: सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी कर अभी गूगल के सीईओ हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, उनका वेतन पैकेज 2022 में 226 मिलियन डॉलर था।

Image Source : File

नारयण मूर्ति: नारयण मूर्ति ने 1969 में आईआईटी, कानपुर से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद इन्फोसिस शुरू की। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 4.3 बिलियन डॉलर है।

Image Source : File

सचिन और बिन्नी बंसल: सचिन और बिन्नी दोनों ने आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फोर्ब्स के अनुसार, 2023 तक सचिन की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर और बिन्नी की कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है।

Image Source : File

विनोद खोसला: सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक और खोसला वेंचर्स के को-फाउंडर विनोद खोसला ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। इनकी नेट वर्थ 6 अरब डॉलर की है।

Image Source : File

भारत देसाई: सिंटेल कंपनी खोलकर बिजनेस की दुनिया में पहचान बनाने वाले भारत देसाई ने आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। मौजूदा समय में उनकी कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर है।

Image Source : File

Next : इन 5 बैंकों ने FD पर घटाया ब्याज