आर्थिक ग्रोथ में भारत दुनिया में नंबर-1, फिसड्डी चीन की रफ्तार हमसे आधी, जानिए दूसरे देशों का हाल
Image Source : fileदुनिया जहां आर्थिक मंदी की गिरफ्त में हैं, वहीं भारत तरक्की की नई इबारत लिख रहा है
Image Source : fileबुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2022—23 में भारत की जीडीपी विकास दर 7.2 प्रतिशत है, जो कि दुनिया की अन्य मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है
Image Source : fileदुनिया की नई आर्थिक महाशक्ति चीन के मुकाबले हमारी रफ्तार दोगुनी है
Image Source : fileआंकड़ों पर गौर करें तो हमारे पीछे इंडोनेशिया है, जिसकी जीडीपी 5.3 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।
Image Source : fileतीसरे नंबर पर ब्रिटेन 4.1 प्रतिशत और मैक्सिको की ग्रोथ रेट 3.1 प्रतिशत है
Image Source : fileकोरोना की मार झेल रहे चीन की ग्रोथ रेट 3 प्रतिशत पर सिमट गई है
Image Source : fileछठवें नंबर पर ब्राजील 2.9 प्रतिशत और फ्रांस 2.6 प्रतिशत के साथ सातवें नंबर पर है
Image Source : fileUSA और साउथ अफ्रीका 2.1 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ आठवें नंबर पर हैं
Image Source : fileवहीं मंदी में घिरी जर्मनी की इकोनॉमी 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है
Image Source : file10वें नंबर पर जापान की इकोनॉमी है, जिसकी ग्रोथ रेट 1.1 प्रतिशत है
Image Source : fileNext : 1 जून से बदल जाएगा ये सब, जानिए कहां कटेगी जेब कहां बरसेगी राहत?