Post Office की इस स्कीम में एकमुश्त ₹11,00,000 करेंगे जमा तो मिलेगा ₹4,94,943 का फिक्स ब्याज, गारंटी के साथ

Post Office की इस स्कीम में एकमुश्त ₹11,00,000 करेंगे जमा तो मिलेगा ₹4,94,943 का फिक्स ब्याज, गारंटी के साथ

Image Source : PTI

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में एफडी की तर्ज पर 5 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम है, जिसमें आप पैसे निवेश कर शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

Image Source : FREEPIK

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में फिलहाल 7.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FREEPIK

पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स अकाउंट ओपन कराना आसान है। आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर केवाईसी डॉक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ जमा करेंगे और मिनिमम राशि जमा करेंगे और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

Image Source : PTI

अगर आप Post Office की इस स्कीम में ₹11,00,000 की एकमुश्त राशि 5 साल के लिए जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको ₹4,94,943 ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : PEXELS

यानी मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद आपके पास कुल मिलाकर ₹15,94,943 का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : PIXABAY

Disclaimer: यह न्यूज सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image Source : PIXABAY

Next : PNB में 91 दिनों की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे