मार्च में म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की संख्या रिकॉर्ड स्तर को छू गई है।
Image Source : फाइल एएमएफआई के डेटा के मुताबिक, स्मॉलकैप में मार्च 2024 में 3.63 लाख नए फोलियो जुड़े हैं।
Image Source : फाइल मिडकैप फंड्स में कुल 2.99 लाख नए फोलियो जुड़े हैं।
Image Source : फाइल लार्ज कैप में कुल 1.79 लाख नए फोलियो का इजाफा हुआ है।
Image Source : फाइल मार्च में स्मॉलकैप फंड्स में 94 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला था। वहीं, मिड और लार्ज कैप में 1,017 करोड़ रुपये और 2,127 करोड़ का इनफ्लो आया था।
Image Source : फाइल Next : PNB की 400 दिन की FD में मिलता है शानदार ब्याज, जानिए 10 लाख के निवेश पर रिटर्न