अगर आप सोना खरीदने के लिए इकट्ठा पेमेंट नहीं कर सकते हैं, तब भी मार्केट में ईएमआई पर सोना खरीदने के विकल्प मौजूद हैं।
Image Source : pixabayहीरो फिनकॉर्प के मुताबिक, पर्सनल लोन आपको प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और लचीली रीपेमेंट अवधि पर तुरंत फंड प्रदान करके EMI पर सोना खरीदने में मदद कर सकता है।
Image Source : pixabayअगर आप सोना खरीदना चाहते हैं और EMI में भुगतान करना चाहते हैं, तो असुरक्षित पर्सनल लोन लेकर इसकी खरीद को फाइनेंस कर सकते हैं।
Image Source : pixabayअगर आप पर्सनल लोन से सोना खरीदते हैं, तो आपको इसकी लागत को EMI में बांटने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है।
Image Source : pixabayकई जूलरी ब्रांड आपको अपनी शादी के लिए ऑनलाइन EMI पर सोना खरीदने की सुविधा देते हैं। आप खरीदने से पहले ऐसे ज्वेलर्स की साख और समीक्षाएं देख सकते हैं।
Image Source : pixabayNext : भारत ने 4 और यूरोपीय देशों से फ्री ट्रेड डील की, स्विस घड़ी समेत ये सामान होंगे सस्ते