आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें चुटकियों में करें पता

आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें चुटकियों में करें पता

Image Source : फाइल

आज के समय में आधार एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। ऐसे में फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने आधार के उपयोग की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Image Source : फाइल

आप आधार की वेबसाइट पर जाकर आसानी से पता करते हैं कि कहां-कहां इसका उपयोग हुआ है।

Image Source : फाइल

सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।

Image Source : फाइल

यहां आधार ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Image Source : फाइल

अब एक नया विंडो ओपन होगा। यहां आपना आधार नंबर दर्ज करें। ओटीपी दर्ज कर लॉग करें। अब आप आधार इतिहास को डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : फाइल

अगर आपको आधार इतिहास में कुछ गलत दिखता है तो टोल फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए शिकायत कर सकते हैं।

Image Source : फाइल

Next : Bank of Baroda में 10 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी देनी होगी ब्याज?