

पीएम मोदी ने दिल्ली में पीएम-उदय स्कीम के तहत झुग्गी में रहने वालों को अपने घर का तोहफा दिया है।
Image Source : flatsपीएम मोदी ने शुक्रवार को अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्ट्मेंट्स में बने 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।
Image Source : fileजिनकी आय 9 लाख रुपये सालाना से कम है, उन परिवारों को PM-UDAY के तहत इस योजना का फायदा मिलेगा।
Image Source : fileएक फ्लैट की लागत करीब 25 लाख रुपये है। इसके लिए लाभार्थी को 1.42 लाख रुपये का नाममात्र योगदान करना होगा।
Image Source : fileइस योजना में 30 नवंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को अनधिकृत कॉलोनियों में सिंगल विंडो कैंप लगेंगे।
Image Source : fileइन कैंप्स में जाकर आप योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां आपको योजना से जुड़ी हर सहायता मिल जाएगी।
Image Source : fileकिस तारीख को कहां कैंप लगेगा, इसकी जानकी आप https://dda.gov.in/sites/default/files/pmuday/public_notice_for_website31122024.pdf पर जाकर जान सकते हैं।
Image Source : fileआप https://pmuday.ncog.gov.in/login पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Image Source : fileNext : बैंक खाते में कितना पैसा जमा कर सकते है, कब आता है इनकम टैक्स का नोटिस