अगर आपने कई बार अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भुगतान नहीं किया तो बीमा कंपनी आपकी पॉलिसी बंद कर देती है। इसे लैप्स पॉलिसी कहा जाता है।
Image Source : File LIC समेत तमाम बीमा कंपनियां लैप्स पॉलिसी को शुरू करने का मौका देती है।
Image Source : File आपको बता दें कि बकाया प्रीमियम पर ब्याज भुगतान कर और बकाया रकम चुकाकर लैप्स पॉलिसी को शुरू किया जा सकता है।
Image Source : File इसके बाद बीमा कंपनी अपनी नियमों व शर्तों के आधार पर पॉलिसी को दोबारा शुरू कर देती है।
Image Source : File पॉलिसी को दोबारा शुरू करने से पहले बीमा कंपनी मेडिकल रिपोर्ट भी मांग सकती है। मांगने पर रिपोर्ट देना जरूरी होता है।
Image Source : File Next : राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े? जानें