₹25.30 प्रति शेयर डिविडेंड देगी यह ऑटो कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

₹25.30 प्रति शेयर डिविडेंड देगी यह ऑटो कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

Image Source : File

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

Image Source : File

कंपनी ने प्रति शेयर ₹25.30 डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Image Source : File

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई होगी।

Image Source : File

निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 25.30 रुपये का लाभांश घोषित किया है, जो प्रति शेयर 5 रुपये के अंकित मूल्य का 506% है।

Image Source : File

जनवरी-मार्च तिमाही में महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है।

Image Source : File

कंपनी ने इस अवधि में 2437 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

Image Source : File

जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये था।

Image Source : File

Next : Post Office की 5 साल वाली इस FD में एकमुश्त ₹8,00,000 जमा करें तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?