सरकार के इस नियम से मारुति की कीमतों में भूचाल, 27000 तक बढ़ गए दाम

सरकार के इस नियम से मारुति की कीमतों में भूचाल, 27000 तक बढ़ गए दाम

Image Source : file

आप यदि कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बीएस6 मानकों के चलते अगले महीने अप्रैल से कारें महंगी होने जा रही है। बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं

Image Source : file

अपडेट के कारण 2023 इग्निस अपने पिछले मॉडल की तुलना में 27,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होकर 7.59 लाख रुपये तक है जबकि एएमटी की कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरू होकर 8.14 लाख रुपये तक है।

Image Source : file

मारुति सुजुकी ने भी इग्निस का 2023 वर्जन लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 2023 इग्निस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे नए सेफ्टी फीचर्स के साथ हैचबैक ट्विन एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट से भी लैस है।

Image Source : file

नई मारुति इग्निस में 7-इंच इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप इग्निशन बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ओआरवीएम और टिल्ट स्टीयरिंग फीचर्स की पेशकश जारी है

Image Source : file

मारुति सुजुकी ने इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को अपडेट किया है, जो 82बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

Image Source : file

इग्निस छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध है, जो तुरकोईस ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, नेक्सा ब्लू, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर और पर्ल आर्टिक व्हाइट है।

Image Source : file

Next : करोड़पति बनना है तो इन 6 आदतों को अपने जीवन में शामिल करें