

क्रेडिट लिमिट वह राशि है जो आपकी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको हर महीने उधार लेने की अनुमति देती है।
Image Source : pixabayभारत में क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम क्रेडिट सीमा आपकी आय, क्रेडिट स्कोर और इतिहास जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
Image Source : pixabayभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड के लिए कोई विशिष्ट सीमा निर्धारित नहीं की है, लेकिन बैंकों और अन्य क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।
Image Source : pixabayक्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट लिमिट किसी व्यक्ति की मासिक आय के दोगुने से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Image Source : PIXABAYआंकड़ों की बात करें तो भारत में क्रेडिट कार्ड की सीमा कुछ लाख से लेकर करोड़ों रुपये तक हो सकती है।
Image Source : PIXABAYNext : SIP में हर महीने ₹2500 जमा करें तो 20 साल में कितना फंड होगा तैयार