आपके नाम पर किसी ने Loan और Credit Card तो नहीं लिया हुआ? सिर्फ 1 मिनट में करें चेक

आपके नाम पर किसी ने Loan और Credit Card तो नहीं लिया हुआ? सिर्फ 1 मिनट में करें चेक

Image Source : file

कई बार लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है, उनके नाम से कोई लोन उठा लेता है और पता भी नहीं चलता।

Image Source : file

अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को कहीं भी दे देने और जागरूकता की कमी के चलते ऐसा हो सकता है।

Image Source : file

ऐसे में आप समय-समय पर चेक करते रहें कि आपके नाम से कितने लोन और क्रेडिट कार्ड हैं। आप अपने क्रेडिट स्कोर से यह जानकारी पा सकते हैं।

Image Source : file

आजकल कई वित्तीय संस्थाएं क्रेडिट स्कोर बताती हैं। आप अपने पेटीएम ऐप के जरिए भी यह पता कर सकते हैं।

Image Source : file

पेटीएम ऐप खोलें और सर्च ऑप्शन पर Credit Score लिखें। अब नीचे क्रेडिट स्कोर का आइकन आएगा उस पर क्लिक करें।

Image Source : file

यहां आपको अपना क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा। इसमें नीचे क्रेडिट रिपोर्ट समरी होगी जिसमें आप पर जितने भी लोन्स और क्रेडिट कार्ड्स हैं, उनकी जानकारी होगी।

Image Source : file

Next : PNB से ₹40 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए मंथली सैलरी, कितनी बनेगी EMI