

Post Office की एक स्कीम ऐसी भी है, जो निवेशकों का पैसा दोगुना करती है। यह किसान विकास पत्र स्कीम है।
Image Source : filePost Office की इस स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : filePost Office की इस स्कीम में एकमुश्त राशि निवेश की जाती है। यह योजना पहले विशेष रूप से किसानों के लिए लायी गई थी। अब यह सबके लिए है।
Image Source : fileकिसान विकास पत्र में आपका पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाता है।
Image Source : fileKisan Vikas Patra में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में कितने भी अकाउंट खोल सकते हैं।
Image Source : fileइस योजना में सिंगल अकाउट, जॉइंट अकाउंट (3 लोगों तक), नाबालिग की ओर से अभिभावक और 10 साल से ऊपर का नाबालिग अपने नाम पर अकाउंट खोल सकता है।
Image Source : fileNext : राशन कार्ड भारत में कितने तरह के हैं? जानें किसके लिए कौन सा है उपयुक्त