₹7 रुपये से बढ़कर 600 रुपये का हुआ यह स्टॉक, 5 साल में दिया 8,500% का बंपर रिटर्न

₹7 रुपये से बढ़कर 600 रुपये का हुआ यह स्टॉक, 5 साल में दिया 8,500% का बंपर रिटर्न

Image Source : File

आज हम आपको एक और नए मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं। कंपनी का नाम सीजी पावर है।

Image Source : File

सीजी पावर का मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उद्योग में अग्रणी है।

Image Source : File

इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Image Source : File

आपको बता दें कि 2020 में कंपनी के प्रति शेयर का मूल्य मात्र 7 रुपये था। 5 साल में यह बढ़कर 601 रुपये पर पहुंच गया है।

Image Source : File

इस तरह इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को करीब 8,500% का बंपर रिटर्न दिया है।

Image Source : File

कंपनी का मार्केट कैप 93,078 करोड़ रुपये है। ROCE, 45.47% और प्रोफिट ग्रोथ 27.89% है।

Image Source : File

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Image Source : File

Next : HDFC Bank से 45 लाख रुपये का होम लोन 25 साल के लिए लें तो कितने की बनेगी EMI