अगर आप पर्सनल लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो क्या आपको पता है कि सबसे कम ब्याज पर कौन बैंक Loan दे रहा है?
Image Source : File आप सोच सकते हैं कि HDFC Bank, ICICI Bank, SBI या PNB में कोई बड़ा बैंक होगा जो सबसे कम ब्याज वसूल रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
Image Source : File Personal Loan सबसे कम ब्याज पर Bank of Maharashtra ऑफर कर रहा है।
Image Source : File आपको बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10% से शुरू है। यह तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंकों के बीच सबसे कम है।
Image Source : File इतना ही नहीं, बैंक सबसे कम प्रोसेसिंग फीस भी वसूल रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1% तक है।
Image Source : File वहीं, HDFC Bank में पर्सनल लोन की दर 10.75% से शुरू होकर 24% तक जाती है। प्रोसेसिंग फीस भी 4,999 रुपये + जीएसटी है।
Image Source : File ICICI Bank में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.80% से शुरू होता है। प्रोसेसिंग फीस 2% तक है।
Image Source : File SBI की बात करें तो पर्सनल लोन पर ब्याज 11.15% से शुरू होता है।
Image Source : File पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन 11.40% से शुरू होता है। Yes Bank में पर्सनल लोन 10.99% से शुरू होता है।
Image Source : File Next : 40% तक टूटे ये Small Cap स्टॉक्स लेकिन Mutual Funds कंपनियों का भरोसा कायम