इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ट्रेन के किराए में मिलती है छूट, देखें लिस्ट

इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ट्रेन के किराए में मिलती है छूट, देखें लिस्ट

Image Source : File

कुछ खास जरूरतमंद लोगों को ट्रेन के किराए में 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है, अगर वह बीमार है।

Image Source : File

कैंसर के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को किराए में छूट मिलती है

Image Source : File

थैलेसीमिया के मरीज और उनके साथ यात्रा कर रहे अटेंडेंट को छूट मिलती है।

Image Source : File

टीबी के मरीज और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में छूट मिलती है।

Image Source : File

इलाज या चेकअप के लिए जा रहे एड्स के मरीजों को सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट दी जाती है।

Image Source : File

एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है।

Image Source : File

कुष्ठ रोगियों को भी किराए में छूट मिलती है, ऐसे मरीजों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट दी जाती है।

Image Source : File

Next : कोई देश विकसित देश कब बनता है? मोदी जी का सपना है ये