Post Office में 12 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Post Office में 12 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : India Post

RBI द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद तमाम बैंक एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।

Image Source : India Post

हालांकि, पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : India Post

पोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी यानी टाइम डिपोजिट के नाम से जाना जाता है।

Image Source : India Post

पोस्ट ऑफिस में 12 महीने की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का जबरदस्त ब्याज मिल रहा है।

Image Source : India Post

Post Office में 12 महीने की टीडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,14,161 रुपये मिलेंगे।

Image Source : India Post

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Image Source : File

Next : धरती का छिपा खजाना: कितना सोना बाकी, जानें इंसानों ने अबतक कितना निकाला?