

RBI द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद तमाम बैंक एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।
Image Source : India Postहालांकि, पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी यानी टाइम डिपोजिट के नाम से जाना जाता है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस में 12 महीने की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का जबरदस्त ब्याज मिल रहा है।
Image Source : India PostPost Office में 12 महीने की टीडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,14,161 रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Postडिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Image Source : FileNext : धरती का छिपा खजाना: कितना सोना बाकी, जानें इंसानों ने अबतक कितना निकाला?