

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) जैसी सेविंग स्कीम है टाइम डिपोजिट (टीडी) स्कीम।
Image Source : PTIइंडिया पोस्ट टाइम डिपोजिट स्कीम में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश के विकल्प मिलते हैं, जिस पर क्रमश: 6.9%, 7%, 7.1% और 7.5% सालाना ब्याज ऑफर किया जाता है।
Image Source : Freepikअगर आप पोस्ट ऑफिस की 3 साल वाली टाइम डिपोजिट (टीडी) स्कीम में ₹10 लाख की जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल ₹12,35,075 इकट्ठा हो जाएंगे।
Image Source : PTIयानी आपके 10 लाख रुपये के बदले आपको ब्याज के तौर पर ₹2,35,075 मिलेंगे।
Image Source : FREEPIKपोस्ट ऑफिस में टीडी अकाउंट में जमा पैसे सुरक्षित हैं और इस स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न भी हासिल होते हैं।
Image Source : INDIA TVNext : Post Office की RD स्कीम में ₹5555 मंथली जमा करते जाएंगे तो 60 महीने बाद आपके पास कितने पैसे होंगे?