

छोटी बचत योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एक अच्छी सेविंग स्कीम है। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में मौजूदा समय में 7.7% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEअगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में ₹5,50,000 डिपोजिट करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल बाद आपको कुल ₹8,05,336 मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी इस निवेश पर कैलकुलेशन के मुताबिक आपको ब्याज या रिटर्न के तौर पर ₹2,55,336 मिलेंगे।
Image Source : FILEनेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत किसी भी संख्या में अकाउंट खोले जा सकते हैं और चाहे जितनी मर्जी हो पैसे निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILENext : Canara Bank में 444 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे