

पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंक में कहीं एक जगह ओपन कराया जा सकता है। पीपीएफ भारत सरकार की लंबी अवधि के लिए बचत की स्कीम है।
Image Source : FILEपीपीएफ अकाउंट में हर साल मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में 15 साल की लॉक इन पीरियड है। हालांकि इसके बाद भी 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कराया जा सकता है।
Image Source : FILEPPF अकाउंट में निवेश पर सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम से तय नियम और शर्तों के आधार पर ही पैसे की निकासी की जा सकती है।
Image Source : FILEPost Office की PPF स्कीम में हर साल ₹1,15,000 जमा करें तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद आपके पास ₹31,18,960 का फंड तैयार होगा।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, 15 साल में आप कुल ₹17,25,000 रुपये निवेश करेंगे जिस पर आपको ₹13,93,960 का रिटर्न मिलता है।
Image Source : FILEDisclaimer: ये कोई निवेश सलाह नहीं है बल्कि सिर्फ एक जानकारी है। रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें।
Image Source : FILENext : Bank of Baroda की 30 महीने की FD में 10 लाख रुपये जमा करें तो कितने मिलेंगे वापस