

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को आरडी खाते की भी सुविधा देता है।
Image Source : India Postआरडी यानी रिकरिंग डिपोजिट खातों में हर महीने एक फिक्स अमाउंट जमा किया जाता है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को आरडी खातों पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम 60 महीने यानी 5 साल में मैच्यॉर होती है।
Image Source : India Postपोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर हर महीने 5000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 3,56,830 रुपये मिलेंगे।
Image Source : India Postडिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Image Source : India PostNext : आज के 1 करोड़ रुपये की 10 साल बाद कितनी कम रह जाएगी वैल्यू? समझिए महंगाई का गणित