पोस्ट ऑफिस की आरडी एक पॉपुलर निवेश योजना है। फिलहाल इसमें 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Image Source : File इसमें किस्त की तरह हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है।
Image Source : File अगर आप 10,000 रुपये प्रति महीने पोस्ट ऑफिस आरडी में 3 साल के लिए जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर 3.99 लाख रुपये मिलेंगे।
Image Source : File निवेशित अवधि के दौरान आप 3.60 लाख रुपये जमा करेंगे।
Image Source : File इस दौरान आपको 39,000 रुपये का ब्याज मिलेगा।
Image Source : File Next : SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना चुका देंगे ब्याज?