

Post Office अपने ग्राहकों को 5 साल की आरडी पर 6.7% सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
Image Source : filePost Office RD में न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : fileपोस्ट ऑफिस आरडी में मैच्योरिटी अवधि को एप्लीकेशन देकर पांच साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान आप चाहें तो पैसा निवेश करते रहें या नहीं करें।
Image Source : fileअगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 10 हजार रुपये डालते हैं, तो 5 साल में आपकी निवेश राशि 6 लाख रुपये होगी। आप इस दौरान 1,13,659 रुपये ब्याज कमाएंगे। इस तरह आपके पास कुल 7,13,659 रुपये का फंड होगा।
Image Source : fileअगर आप अपने इस निवेश को 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं, तो आपका कुल निवेश 12 लाख रुपये का होगा। इस पर आप 5,08,546 रुपये ब्याज कमाएंगे। इस तरह आपका कुल फंड 17,08,546 रुपये का होगा।
Image Source : fileअगर आप इस स्कीम में हर महीने 60,000 रुपये डालते हैं, तो 10 साल बाद आपके पास कुल 1.02 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : fileNext : HDFC Bank से 30 साल के लिये लें 50 लाख का होम लोन तो कितने की बनेगी EMI