Post Office की 5 साल की TD में लगाएं 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

Post Office की 5 साल की TD में लगाएं 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 6.9%, 2 साल में 7 फीसदी, 3 साल में 7.1 फीसदी और 5 साल की टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलती है।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस टीडी को हम एफडी भी कह सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस टीडी में कितने भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही मैच्योरिटी पर समान अवधि के लिए टीडी को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Image Source : file

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टीडी में 5 लाख रुपये डालने पर आपको मैच्योरिटी पर 7,24,974 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

अगर आप पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टीडी में 10 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 14,49,948 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

Next : SSY, PPF समेत दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर 1 अप्रैल से क्या होंगी ब्याज दरें?